Karnataka मे Congress ने किया JDS को समर्थन का ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
BJP won the Karnataka Assembly elections 2018 by securing 104 seats followed by Congress 78 and JD(S) 37. Siddaramaiah handed over his resignation as the Karnataka CM to the Governor after the results. Meanwhile, Congress Party and JD(S) held meeting in a hotel in Bengaluru. After the meeting, Siddaramaiah said, “Have called for a meeting tomorrow. Newly elected Congress and JD(S) MLAs will be there. We are supporting JD(S) to form Government and have sent this resolution to the Governor.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू फिर से जमकर चला। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों पर हुई मतगणन में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली तो वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 38 सीटें मिली हैं। कांग्रेस पार्टी और जेडी (एस) ने बेंगलुरू में एक होटल में बैठक की। बैठक के बाद,सिद्धारमैया ने कहा, "कल एक बैठक के लिए बुलाया है। नई निर्वाचित कांग्रेस और जेडी (एस) विधायक वहां होंगे। हम सरकार बनाने के लिए जेडी (एस) का समर्थन कर रहे हैं और इस प्रस्ताव को गवर्नर को भेज दिया है।
Recommended