सचिन वालिया की मौत का बदला लेने के लिए भड़काना चाहते थे हिंसा

  • 6 years ago
6 people arrested by Meerut police for violence

मेरठ। यूपी के सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की मौत के बाद दंगा भड़काने की साजिश का राजफाश हुआ है। मेरठ क्राइम ब्रांच ने 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। पुलिस की मानें तो वाट्सएप व मैसेंजर चैटिंग में मेरठ में हिंसा भड़काने की साजिश पता चली है।

पुलिस लाइन में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार बताया कि भीम आर्मी से जुड़े 2 दर्जन से ज्यादा वाट्सएप ग्रुप बनाए है, जिसमें 80 से 100 लोग जुड़े हैं। हाल ही में हुई सहारनपुर में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या के बाद ये योजना बना रहे थे कि किसी नेता की हत्या की जाए और सहरानपुर में जातीय हिंसा की जाए।

Recommended