शामली में मां ने नहीं दी बाइक की चाबी, बेटे ने उठाया जानलेवे कदम

  • 6 years ago
Mother did not bike key son commit suicide in Shamli

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में मां ने बेटे को बाइक चलाने से मना किया तो बेटे ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने से परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। मृतक के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मामला कांधला कस्बे की इदरीश कॉलोनी का है। जहां सागर ने सोमवार को आत्महत्या कर ली है। सागर बाइक चलाने का शौकीन था। बता दें कि घटना सोमवार की सुबह 7 बजे की है। सुबह सागर ने अपनी मां से बाइक की चाबी मांगी और बाइक चलाने की जिद करने लगा। मृतक सागर को सही से बाइक चलानी नहीं आती थी।

Recommended