Top News: PM Modi Nepal visit, Karnataka Elections, Tej pratap Marriage, Lalu Yadav |वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago
Today is the second day of PM Modi's visit to Nepal. PM arrived at the Muktinath temple and met the people present there. Voting is going on for assembly elections in Karnataka. Polling is going on 222 out of 224 seats in the state. There is an atmosphere of tension after the clashes between two communities late Friday in Aurangabad district of Maharashtra. In the book of 8th class in Rajasthan, objectionable words were used for freedom fighter Bal Gangadhar Tilak. Aishwarya Rai, granddaughter of former Chief Minister of Bihar and RJD supremo Lalu Prasad Yadav's son, Pratap Yadav and grandson of former Chief Minister Dara Raja Rai will be tied in the conclusions on Saturday evening.

पीएम मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मुक्तिनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन किये और वहां मौजूूद लोगों से भी मुलाकात की. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है । शनिवार को राज्य की 224 में से 222 सीटों पर मतदान जारी हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार देर रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। राजस्थान में 8वीं कक्षा की किताब में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया । बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय शनिवार शाम परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
Recommended