गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गाँव में कल हुए अग्निकांड में 75 घर जलकर खाक हो गए थे
  • 6 years ago
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मलाका गाँव में कल हुए अग्निकांड में 75 घर जलकर खाक हो गए थे जिसके बाद जिला प्रशासन ने अग्निकांड पीड़ितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20 लाख रुपये और रहने के लिए ग्राम समाज की जमीन आवंटित किये जाने का निर्देश दिया था, वहीँ अग्निकांड में दो शादी वाले घर भी जलकर खाक हो गए है जिनके यहाँ 20 दिन बाद बारात आनी थी जहाँ बेटियों की शादी के लिए परिवार वालो ने एक एक रुपया इकट्ठा कर बेटी के हाथ पीले करना था लेकिन अग्निकांड से पूरा गांव जलकर खाक हो गया, वहीँ जब शादी वाले घरो में लड़कियों से बात की तो उनका कहना था की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मलेन में उनका विवाह करा दिया जाए क्योकि अब तो घर में खाने पिने के लिए भी कुछ नहीं बचा है , वहीँ जब गाँव वालो से बात की तो उनका कहना था की हम लोग यहाँ पिछले 70 वर्षो से यहाँ रह रहे हैं तत्कालीन प्रधान ने खुन्नस के चलते गाँव की जमीन को वन विभाग की जमीन में दर्ज करा दिया और अब जिला प्रशासन आये दिन धमकियाँ दे रहा हैं की जमीन खाली करो, जबकि इसकी शिकायत जिले के आलाधिकारियों से लगाकर केंद्रीय मंत्री और विधायक को देकर मांग किया है की हमारी जमीनों को हमें देकर कालोनिया बनाई जाए, जो जिला प्रशासन जमीन दे रहे हैं वहा ना जाने की बात कहते हुए कहा की जिस जगह पर बुजुर्गियत से रह रहे हैं वहा से जिला प्रशासन हटाना चाहता है, कल हुए अग्निकांड में 75 घर जलकर खाक हो गए है और हमारी सरकार से मांग है की हमें अपनी बुजुर्गियत जमीन पर कालोनिया दी जाए |
Recommended