भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के भाई की हत्या से तनाव, परिजनों का पोस्टमार्टम से इंकार: सहारनपुर

  • 6 years ago
यूपी के सहारनपुर में एक बार फिर तनाव फैल गया है. बुधवार को सहारनपुर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली लगने से मौत हुई. जिसके बाद से इलाके में तनाव फैल गया. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है, अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कल बुधवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर रामनगर इलाके में सचिन को गोली लगी. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

Recommended