IPL 2018 : Dinesh Karthik Lashes out on Bizzare 'No Ball' against Mumbai Indians | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Umpire Decision is the last decision. Yeah, its good because Umpire is the main judge of cricket. But, sometimes Umpire's Wrong decision costs very much to a team. This Happened in KKR and MI match. It was First inning of mumbai Indians. Umpire gave wrong 'NO BALL' decision to bowler Tom Curran. But, when KKR's Another member Cameron Delport saw in the screen, it wasn't No ball. Then skipper Dinesh karthik asked Umpire to change his decision. But, It didn't worked.

क्रिकेट में अंपायर ही सर्वेसर्वा होते हैं. अंपायर बिना पक्षपात किये सही फैसला लेते हैं. लेकिन, उनकी एक गलती किसी भी टीम के लिए कितना भारी पड़ सकता है. ये सिर्फ आज कोलकाता नाइट राइडर्स ही बता सकता है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंपायर ने एक गलत डिसीजन दिया. जिसके बाद दिनेश कार्तिक को अंपायर के साथ बहस करना पड़ा. हुआ ये कि पारी के 16वें ओवर में टॉम कुर्रान रोहित शर्मा को गेंद फेंक रहे थे. कुर्रान के ओवर की पांचवीं गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया. अंपायर के मुताबिक़, टॉम कुर्रान का पैर क्रीज से बाहर चला गया था. इसके बाद केकेआर टीम के अन्य सदस्य कैमरून डेलपोर्ट ने स्क्रीन पर देखा तो ये नो बॉल नहीं था. कुर्रान का पैर क्रीज के अंदर ही था, जिसके बाद उन्होंने ये जानकारी रिंकू सिंह को दिनेश कार्तिक तक पहुंचाने के लिए भेजा. इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक अंपायर से अपने फैसले वापस लेने को कहा. हालांकि, नियम के मुताबिक़ अंपायर ऐसा नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने कार्तिक की बात को नकारते हुए गेम शुरू करने को बोला. अंपायर की इस बेरुखी और फैसले से हर कोई हैरान था. कार्तिक की नाखुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी.

Recommended