अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो पर शुरू हुआ फसाद पहुंचा दिल्ली

  • 6 years ago
जिन्ना विवाद की गूंज दिल्ली में भी सुनाई देने लगी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो पर शुरू हुआ फसाद अब दूसरे रूप में दिल्ली की जामिया मीलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया। कल शाम जामिया में कुछ युवकों ने जिन्ना के खिलाफ नारेबाजी की। जामिया के गेट नंबर 7 पर करीब 20-25 युवाओं ने नारेबाजी की। जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो और हिंदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगाए गए। इन युवकों ने हाथ में पोस्टर ले रखा था जिसमें लिखा था कि जामिया में हिंदू छात्र सुरक्षित नहीं हैं। पोस्टर में ये भी लिखा था कि हिंदुओं को डराना और हिंदुओं की आवाज दबाना बंद करो। प्रदर्शन करने वाले ये युवा एक हिंदूवादी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं। उधर, इस नारेबाजी और प्रदर्शन से जामिया के छात्र भड़क गए और दोनों तरफ से बहस शुरू हो गई। हालांकि ये ग्रुप कैंपस के अंदर जा नहीं पाया और सड़क पर नारेबाजी करता हुआ आगे निकल गया। जामिया के गेट पर जब ये प्रदर्शन हो रहा था तब अंदर परीक्षाएं भी चल रही थीं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा कि नारेबाजी करने वाले बाहरी थे। उधर, इस प्रदर्शन के बाद जामिया कैंपस में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई है।

Recommended