नहीं मिला शव वाहन, पत्नी के शव को कंधे पर रखकर ले गया पति

  • 6 years ago
Badaun: Man carries wife's dead body on his shoulder in the absence of a hearse van.

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला अस्पताल की संवेदनहीनता सामने आई है। यहां शव वाहन न मिलने के कारण एक पति ने अपनी पत्‍नी की लाश को कंधे पर ढोया। मांगने के बाद भी उसे अस्‍पताल से न तो एंबुलेंस मुहैया कराई गई और ना ही शव वाहन। लोगों ने चंदा एकत्र कर पीड़ित को दिया, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के शव को ऑटो से घर ले गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में दो शव वाहन हैं जो कि मांगने पर उपलब्ध कराए जाते हैं। वहीं चीफ मेडिकल ऑफिसर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Recommended