मध्य प्रदेश के नीमच पर डांसर ने छेड़खानी पर एक शख्स को जोरदार तमाचा मारा

  • 6 years ago
तस्वीर मध्य प्रदेश के नीमच की है, जहां पर एक डांसर ने छेड़खानी पर सबके सामने एक शख्स को जोरदार तमाचा मारा. वीडियो में आप देख सकते हैं. स्टेज पर दोनों साथ में गाना गा रहे तभी ये शख्स डांसर से छेड़खानी की कोशिश करता है. डांसर को तुरंत गुस्सा आ जाता है और वो उसे जोरदार तमाचा मार देती है. थप्पड़ खाने के बाद वो शख्स भी डांसर पर हमला कर देता है और उसके साथ मारपीट करने लगता है

Recommended