पेट्रोल और तेजाब डालकर पत्नी, बेटी और सास को जलाया, खुद भी झूलसा

  • 6 years ago
Petrol and acid burned wife, daughter and mother-in-law

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गृह क्लेश से तंग आकर एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी, सास और ढाई साल की बच्ची पर पेट्रोल और तेजाब डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पडोसियों गम्भीर हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। घटना में आरोपी खुद भी झुलस गया। पुलिस ने इस मामले में पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के हुमायूं नगर की है। सुरैय्या (25) की शादी करीब आठ साल पहले अमरोहा के कुरैशियान मोहल्ला निवासी सोनू पुत्र छोटे खां के साथ हुई थी। सोनू द्वारा जुआ-संट्टा खेलने का विरोध करने पर उसका पत्नी से अकसर झगड़ा रहता था। गुरुवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। सुरैय्या नाराज होकर ससुराल से निकल गई और अपने मायके पहुंच गई। शाम के चार बजे सोनू भी पीछे-पीछे आ गया।