एएमयू से जिन्ना की तस्वीर उतारने वाले को आरएसएस देगी 51 हजार का इनाम

  • 6 years ago
aligarh rrs will give award of 51 thousand to down photo of zinna from AMU

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में अलीगढ़ आरएसएस से जुड़े मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जो व्यक्ति एएमयू के यूनियन होल में लगी जिन्ना की तस्वीर को उतार कर लाएगा उसे 51 हाजर का इनाम दिया जाएगा। वहीं आमिर ने कहा कि अब एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का कोई मतलब नहीं है। देश के मुसलमान जिन्ना से नफरत करता है, तस्वीर लगानी है तो भारतीय संस्कृति की शूरवीरों और स्वतंत्र वीरो जैसे वीर सावरकर, डॉ केशव बलिराम हेडगेवार और वीर शिवाजी जैसे महान स्वतंत्र वीर की तस्वीर लगाएं जिससे राष्ट्रवाद मजबूत हो। उन्होंने ऐसा करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया।

Recommended