खेत से लौट रहे युवक को कुछ लोगों ने घेर कर मारी गोली, अगले दिन होनी थी शादी

  • 6 years ago
hardoi some unknown men shoot a man who is going to get married on thursday

प्रदेश के हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की गोली मार दी गई। इस युवक की गुरुवार को बारात जानी थी, लेकिन शादी के एक दिन पहले हुई इस वारदात के बाद से परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि युवक अपने खेतों पर गया था जहां से लौटते वक्त युवक को गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। वहीं परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पाली थाना के लखमापुर गांव का है जहां गांव निवासी छोटे मिष्ठान की दुकान चलाता है। वह खेतों में लगे भूंसे का ढेर देखने गया था।

Recommended