हाथरस में गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से वसूली, मंत्री ने निलंबित किया क्रय केंद्र प्रभारी

  • 6 years ago
जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को नवीन मंडी समिति स्थल में खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र का औचक मुआयना किया। यहां फोन पर कुछ किसानों से उनके द्वारा बेचे गए गेहूं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान एक किसान राजेंद्र कुमार ने प्रभारी मंत्री को बताया कि उनसे ₹30 प्रति कुंतल की अवैध वसूली की गई है।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/aligarh/story-recovery-from-farmers-on-wheat-procurement-center-at-hathras-minister-suspended-purchase-center-in-charge-1934134.html

Recommended