'मेजर के बुजुर्ग पिता ने किया रेप, पुलिस कह रही शादी कर लो'

  • 6 years ago
A rape victim tried to immolate herself in police station
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना सदर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रेप पीड़िता ने पुलिस की लापरवाही और लचर कार्रवाई से नाराज़ होकर खुद के ऊपर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को बचाया। इस घटना से थाना सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी खुद थाने पहुंची और पीड़िता से काफी देर तक पूछताछ की और मामले में कार्रवाई करते हुए आईओ को हटा दिया और इस मामले में दूसरा आईओ नियुक्त किया।

मेरठ में एक वृद्ध ने किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि थाना पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है पर पीड़िता पर समझौते का दबाव बना रही है। इतना ही नही थाना पुलिस नाबालिग पीड़िता की शादी कराने की परिजनों को सलाह भी दे रही है कि उसकी शादी कर दो। ये आरोप सदर थाना पुलिस पर लग रहे है।

Recommended