Mystery of Bhangarh Fort | भानगढ़ किले का रहस्य | Amazing Facts

  • 6 years ago
राजस्थान के जयपुर के अल्वर जिले में स्थीत खौफनाक और रहस्यमयी किला जिसे भानगढ़ का किला कहा जाता है। इस किले की रोमांचकारि कहानी मन को इस कदर भयभीत कर देती है कि कोइ भी व्यक्ति रात के वक्त इस किले के आस-पास फटकने की हिमाकत नही कर सकता। आखिर क्या है इस भुतहा किले का रहस्य जो लोगों के लिए भय और आतंक का कारण बनाा हुआ है।
भानगढ़ राजपूति आन-बान और शान माने जाने वाले राजस्थान के उत्तर-पूर्वी सघन वन क्षेत्र सरिका रास्ट्रीय उद्यान के दक्षिण छोर पर अरावली के पहाड़ीयों के बीच एक रहस्यमय खण्डहर शहर के रूप मे मौजूद है। कहने को तो यहाँ बाजार, महल, बाग-बगिचे कूएं-बावडि़यां महल हवेली सब कुछ है। लेकिन सब के सब खण्डहर। मानो रातो रात यह शहर उजड़ गया हो। इस किले से संबंधित अनेकों किस्से कहानीया प्रचलीत हैं। स्थानिय लोगो में धारणा है कि यह किला शापित है। जिसके कारण लोग भयभीत रहते है।

Recommended