शादी में आतिशबाजी से मेरठ की झुग्गियों में लगी भीषण आग

  • 6 years ago
Heavy fire in slum of Meerut, many houses burnt down


मेरठ। मेरठ में देर रात झुग्गी-झोपड़ियों और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में सनसनी फैल गई। दूर-दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों की रूह कांप गई। हादसे में कई बच्चे लापता बताये जा रहे हैं। लोगों में प्रशासन के रवैये को लेकर भी भारी रोष है। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब दो दर्जन गाड़ियां बुलाई गई। आग का कारण शादी समारोह में आतिशबाज़ी बताया जा रहा है ।

घटना मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के मुगल महल के सामने की है जहां कई कबाड़ के गोदाम और साथ ही सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी भी हैं जिसमें शहर में कूड़ा उठाने वाले लोग रहते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों की मानें तो मुगल महल बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह चल रहा था। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के चलते कबाड़ के गोदामों और झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगी। पीड़ितों का कहना है कि हादसे में अभी कई मासूम बच्चों का पता नहीं चल सका है जो झोपड़ियों में मौजूद थे। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Recommended