क्या बजरंगबली अजर अमर है, देखिए सिर्फ इंडिया न्यूज पर

  • 6 years ago
हिंदुस्तान में 33 कोटि के देवी देवता हैं और उनसे जुड़ी हुई उतनी पौराणिक कहानियां भी हैं. लेकिन सवाल ये है कि उन तमाम पौराणिक कहानियों और उसके किरदारों का सच क्या है. क्या आज भी उनके वजूद के ऐसे सबूत मौजूद हैं जो उनके होने का एहसास दिलाते हैं. रहस्य में डुबी पौराणिक कहानियों के एक ऐसे ही किरदार हैं राम भक्त हनुमान. मान्यता है कि बजरंगबली अजर अमर हैं. वो आज भी धरती पर मौजूद हैं. ऐसे में इंडिया न्यूज ने की पवनपुत्र की उन निशानियों की तलाश जो उनके वजूद की सबसे बड़ी सबूत हैं. आईये आपको दिखाते हैं अजर-अमर हनुमान की वो अद्भुत निशानियां.

Recommended