Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
There is great news for those traveling in the Delhi Metro. Major changes are being made on Metro Stations. In the coming days, ticket counter will be closed on all Metro stations in the coming time. Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has started to install tokens vending machine (TVM) at all the metro stations.

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है । मेट्रो स्टोशनों पर बड़े बदलाव किए जा रहे है। दिल्ली मेट्रो में आने वाले समय में सभी मेट्रो स्टेशनों पर जल्द ही टिकट काउंटर बंद किए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सभी मेट्रो स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाने की शुरुआत कर दी है।

Recommended