चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने पर क्यों तुला विपक्ष? | Tonight At 9

  • 6 years ago
कांग्रेस समेत 7 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने के लिए प्रस्ताव राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को सौंप दिया है। गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल समेत कुछ अन्य नेताओं के साथ विपक्ष दोपहर 12 बजे वेंकैया नायडू से उनके घर पर मिला। इन नेताओं की वेंकैया नायडू से करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को हटाने वाला प्रस्ताव सौंपा। इस पर 7 विपक्षी दलों के 71 नेताओं ने दस्तखत किए हैं। इनमें से 64 राज्यसभा के सदस्य हैं। राज्यसभा में जज को हटाने का प्रस्ताव लाने के लिए कम से कम 50 सांसदों के दस्तखत होने चाहिए। इसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने प्रस्ताव में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर पांच आरोप लगाए हैं।

Recommended