PM मोदी के खिलाफ वेस्टमिंस्टर हॉल के बाहर प्रदर्शन, ISI और हुर्रियत के लोग शामिल

  • 6 years ago
इंडिया न्यूज़ आपके सामने एक बड़ा खुलासा करने जा रहा है । मोदी के खिलाफ लंदन में जो प्रोटेस्ट हुआ. उसमें ISI और हुर्रियत के लोग शामिल थे । जिस वक्त मोदी वेस्टमिंस्टर हॉल में पीएम मोदी मौजूद थे । बाहर उनके खिलाफ ये प्रदर्शन हो रहा था । और ठीक उसी वक्त गिलानी फोन पर ये तकरीर कर रहा था । गिलानी ने ISI के साथ मिलकर ये साजिश रची थी । एक महीने पहले ही गिलानी और ISI ने रची थी साजिश ।

Recommended