देश में कैश की किल्लत आखिर कब तक: जानिए कैश नहीं तो बैंक से हर्जाना कैसे वसूलें | Prashankaal

  • 6 years ago
क्या आपने कभी सोचा है कि जब बैंक में सेविंग अकाउंट रखने के लिए बैंक ने आपके सामने एक मिनिमम बैलेंस का लिमिट फिक्स है। अगर आपने उस बैलेंस को मेंटेन नहीं किया तो बैंक आपसे पेनाल्टी वसूल लेता है। लेकिन जब आपके अकाउंट में पूरा बैलेंस है और ATM खाली है तो बैंक आपको इसके हर्जाने में कुछ नहीं देता। उल्टे हम-आप चार-चार घंटे, पांच-पांच घंटे लाइन में खड़े रहते हैं। ऐसा क्यों होगा। इंडिया न्यूज़ पर हमारे साथ आज उपभोक्ता मामलों से संबंधित एक जज बैठ रहे हैं जो आपको बताएंगे कि कैसे बैंक अगर आपको पैसा देने से रिफ्यूज करता है तो आप उस पर मुकदमा कर सकते हैं। वैसे मुकदमे की बात सुनते आम लोगों के दिमाग में आता है कि मुकदमा करेंगे तो कोर्ट-कचहरी का चक्कर कौन लगाए। नहीं...आपको कचहरी का चक्कर भी नहीं लगाना होगा...बल्कि बहुत मामूली खर्च और छोटी-मोटी कागजी कार्रवाई के बाद ही आप बैंक को इस असुविधा के लिए कानूनन घसीट सकते हैं। कैसे ये सब जज साहब से जानेंगे। लेकिन उससे पहले कैश संकट पर ये रिपोर्ट देख लेते हैं।

Recommended