दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने लगाए ये गंभीर आरोप

  • 6 years ago
Rahul Gandhi reached Amethi on a two-day tour, know details of the entire program

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचें। यहां उन्होंने अमेठी के शुकलबाजार में कांग्रेसी नेता के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। कुछ दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता का आकस्मिक निधन हो गया था। राहुल गांधी यहां पाली गांव में खेत मे काम कर रहे किसानों से भी रूबरू हुए।

अमेठी में राहुल गांधी किसानों के साथ चौपाल पर चर्चा के साथ-साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा सांसद निधि से बनी कई परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। राहुल गांधी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना होंगे। 17 अप्रैल को राहुल गांधी सुबह 9 बजे से गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाएंगे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। दोपहर 12 बजे वह सांसद अपनी निधि के कार्यो का लोकार्पण मझगंवा-जामो और जायस-जगदीशपुर रोड पर करेंगे। दोपहर तीन बजे राहुल गांधी गौरीगंज कलेक्ट्रेट में सतर्कता एवम निगरानी समिति की बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे वह अमेठी के रामनगर में जनसभा व राजर्षि रणंजय ग्लोबल विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान अमेठी में पोर्टल पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद छह बजे वह रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाऊस चले जाएंगे

Recommended