लखनऊ में भाजपाइयों का उपवास, कांग्रेस के रवैये का किया विरोध

  • 6 years ago
BJP workers fast protesting Congress in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर नोयडा विधायक पंकज सिंह, अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा व कानून मंत्री ब्रजेश पाठक प्रधानमंत्री उपवास कार्यक्रम में शामिल हुये, साथ ही तमाम बीजेपी के बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल होने पंहुंचे ।


बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम बीजेपी के सांसदों व बीजेपी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया जा रहा है और कहा कि लोकतंत्र में अलग-अलग तरीके से अपनी बात रखने का जो अधिकार प्राप्त है, उसी कड़ी में हम सब उपवास अनशन पर बैठे कर कांग्रेस के रवैये के विरोध कर रहे हैं और लोकतंत्र में जो मर्यादायें हैं, उनका पालन सभी को करनी चाहिए।

Recommended