आरक्षण बचाने आए दलित छात्रों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर मारा, कई हुए बेहोश

  • 6 years ago
lucknow on hazratganj dalit student protest police did lathicharge in uttar pradesh.

बुधवार को लखनऊ के हजरतगंज में आरक्षण के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। इन छात्रों ने आरक्षण बरकरार रखने की मांग को लेकर हजरतगंज चौराहे को ही जाम कर दिया जिससे पुलिस ने इन पर लाठियां बरसा दीं। पुलिस की इस बलपूर्वक कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की लाठी से एक छात्र मौके पर बेहोश हो गया जिसके हजरंतगंज में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 20 मार्च को एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव के बाद 2 अप्रैल को दलित वर्ग ने जोरशोर से इसका विरोध किया। इसी के बाद से दलितों के आरक्षण को खत्म करने की बाते चलने लगी थीं। इस अंदेशे के घबराए दलित छात्रों ने आज लखनऊ के हजरतगंज में इकत्रित होकर जारदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कई जगह तोड़फोड़ की रास्ते भी जाम कर दिए जिसके बाद प्रशासन ने उन पर लाठियां भांजना शुरू कर दीं। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए वहीं एक छात्र बेहोश हो गया जिसे अस्पताल ले जाना पड़ा।

Recommended