क्या है पाक खुफिया एजेंसी ISI का 'ऑपरेशन-30 ?
  • 6 years ago
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नापाक हरकतें दुनिया से छिपी नहीं है। अब पाकिस्तान की साजिश का नया पिटारा खुला है। घाटी में बर्फ पिघलने के साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने सरहद पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की नई योजना तैयार कर ली है। भारतीय खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ISI ने घुसपैठ कराने के लिए 30 रूट तैयार किए हैं। इन 30 रूटों के जरिए करीब 200 आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की साजिश रची गई है। घुसपैठ के लिए लॉन्चिंग पैड पर लश्कर-ए-तैयबा के 85,जैश-ए-मोहम्मद के 65 और हिजबुल मुजाहिदीन के 50 आतंकी तैयार हैं जिन्हें पूरी तरह से ट्रेनिंग दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने कुछ कॉल इंटरसेप्ट भी की है जिसमें आतंकी और उनके आका के बीच हुई बातचीत का पता चला है। आका ने आतंकियों को साफ निर्देश दिया है कि कश्मीर घाटी में सेना के प्रतिष्ठानों और अर्धसैनिक बलों के काफिले पर हमले करो।
Recommended