Blackbuck Poaching Case: जेल से छूटकर सलमान पहुंचे घर, प्रशंसकों ने मनाया जश्न

  • 6 years ago
काला हिरण केस में सलमान खान को आज जमानत मिल गई और आज ही वो जोधपुर सेंट्रल जेल से बाहर भी आ गए। रिहा होने के बाद सलमान खान सीधे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां इंतजार कर रहे चार्टर्ड विमान में सवार हुए। ये विमान अब से कुछ देर में मुंबई पहुंचने वाला है। मुंबई के गैलेक्स अपार्टमेंट में सलमान का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। आपको मुंबई भी ले चलेंगे लेकिन आज जोधपुर में जैसी तस्वीर दिखी वैसी शायद ही कभी हिंदुस्तान ने देखी होगी। सुबह से ही पूरे देश की नजरें जोधपुर के सेशंस कोर्ट के फैसले पर टिकी थीं। और दोपहर 3 बजे जैसे ही कोर्ट ने सलमान को जमानत दी कोर्ट के बाहर और जेल के बाहर सलमान के फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद सलमान के जेल से बाहर आने और फिर मुंबई रवाना होने से जुड़ी सारी कानूनी कार्यवाही फटाफट पूरी की गई। जोधपुर सेशंस कोर्ट के फैसले की कॉपी जेल का ऑफिस बंद होने से चार मिनट पहले पहुंच गई। इस बीच जोधपुर एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान के उड़ान भरने की विशेष इजाजत मांगी गई। दरअसल, साढ़े पांच बजे के बाद विमान को उड़ाने भरने की इजाजत नहीं है।

Recommended