इराक के मोसुल में मारे गए लोगों के परिवार वालों को PM मोदी से 10 लाख के मुआवजे का ऐलान

  • 6 years ago
इराक के मोसुल में मारे गए लोगों के प्रत्येक परिवार वालों को केंद्र सरकार ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इराक की राजधानी बगदाद से 38 भारतीयों के अवशेष सोमवार को स्वदेश पहुंचे थे. जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में राज्य विदेश मंत्री वीके सिंह ने मुआवाजा का आश्वासन दिया था. पीड़ित परिवार वालों की मांग को देखते हुए पीएम ने प्रत्येक परिवार को मुआवजे की घोषणा की है. वहीं, इससे पहले पंजाब में कैप्टन सरकार ने भी प्रत्येक पीड़ित परिवारों 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया था.