CBSE पेपर लीक मामले में कौन है जिम्मेदार, कब तक होगा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़?
  • 6 years ago
टुनाइट एट नाइन के स्पेशल एडिशन में आज हम बात करेंगे सीबीएसई पेपर लीक की। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं का एक-एक पेपर लीक होने के बाद पूरे देश में कोहराम है..। दसवीं का गणित का पेपर देने के बाद जो बच्चे छुट्टियों के मूड में घर लौटे थे, उन्हें अब दोबारा पेपर देने की सज़ा मिल गई है..। बारहवीं के इकोनॉमिक्स का पेपर देने वाले बच्चों का भी यही दर्द है..। पेपर कब होगा, अभी ये पता नहीं है..। शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर दावा कर रहे हैं कि पेपर लीक करने के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन दोषी पकड़े कब जाएंगे, ये भी पता नहीं है..। आखिर सीबीएसई के पेपर लीक का जिम्मेदार कौन है..? बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कब तक.., आज इन्हीं सवालों पर होगी बड़ी बहस लेकिन पहले देखते हैं इस मुद्दे पर आज दिन भर देश में क्या हुआ?
Recommended