मुंबई के बोरीवली में पाइपलाइन फटने के चलते पानी के प्रेशर से बोलेरो कार हवा में उड़ी

  • 6 years ago
मुंबई के बोरीवली से हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. यहां पाइपलाइन फटने के चलते पानी के प्रेशर से बोलेरो हवा में उड़ गई. पानी की पाइपलाइन जहां फटी. ये बोलेरो ठीक उसी जगह खड़ी थी. पाइप फटते ही पानी इतनी तेजी से बाहर निकला कि बोलेरो हवा में उड़ गई. वीडियो में दिख रहा है कि पानी का प्रेशर इतना तेज था कि भारी भरकम कार खिलौने की तरह हवा में उड़ गई. पानी के प्रेशर से बोलेरो 10 से 15 फीट उपर उछल गई. गनीमत रही की जह ये हादसा हुआ गाड़ी के भीतर कोई मौजूद नहीं था.

Recommended