आंगनबाड़ियों से हर काम करवा रही सरकार, वेतन बढ़ाने में हट रही पीछे- अदिति सिंह

  • 6 years ago
raebareli MLA aditi singh supports anganbadi employees in uttar pradesh.

रायबरेली की सदर विधायिका अदिति सिंह ने बेहद कम समय में राजनीति में एक श्रेष्ठ मुकाम हासिल किया है। उन्होंने विधानसभा में कई वर्गों की समस्याओं को उठाया है। इसी क्रम में अब वे आंगनबाड़ियों के हक में खड़ी हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ियों की समस्याएं बहुत ही विकराल है सबसे बड़ा आश्चर्य तो इस बात का है कि सरकार हर कार्य इन आंगनबाड़ी कर्मचारियों से करवाना चाहती है। परंतु उनके मानदेय बढ़ाने के नाम पर पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए वह आंगनबाड़ियों के प्रदर्शन में उनके साथ हैं और जरूरत पड़ी तो एक विशाल जन आंदोलन भी किया जाएगा क्योंकि इस सरकार में महिलाओं का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। बताते चलें कि आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय व अन्य समस्याओं को सदर विधायिका अदिति सिंह ने सदन में जोर शोर से उठाया था। जिस पर कर्मचारियों ने आज उनका विकास भवन में शानदार ढंग से स्वागत किया। सदर विधायिका ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभवतः सरकार इस माह के अंत तक उनका मानदेय बढ़ा दे लेकिन जब तक सरकार उनका मानदेय नहीं बढ़ाती है कर्मचारियों के संघर्ष में वो उनके साथ है।

Recommended