• 7 years ago
Alum brings good fortune as per Jyotish Shastra. In the above video, we have described various methods to use alum in our house to avoid negativity and to help yourself in your career growth. Bu keeping alum in your washroom for one month can cause beneficial effects to your body and career.

फिटकरी सिर्फ पानी की गंदगी ही नहीं, बल्कि वातावरण की नकारात्मकता भी खत्म करती है। इसमें नकारात्मकता को ग्रहण करने की शक्ति होती है। अगर कड़ी मेहनत के बाद भी भाग्य का साथ नहीं मिल पा रहा है तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दरवाजे पर लटका दें। इस उपाय से घर में नकारात्कता नहीं आएगी और भाग्य का साथ मिलने लगेगा । अगर आप बाथरूम में एक कटोरी फिटकरी भरकर रखें और महीने में एक बार इस कटोरी में रखी फिटकरी को बदल दें..इससे आपके भाग्य पर गहरा प्रभाव होगा । ना सिर्फ बाथरूम बल्कि घर के हर कोने में भी फिटकरी के होने से कई फायदे होते है । आप भी जानें कि कैसे फिटकरी का इस्तमाल आपकी सफलता की गाड़ी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा ।

Recommended