यूपी में लेखपाल और कानूनगो ने लिए रिश्वत, वीडियो वायरल

  • 6 years ago
Lekhpal and Kanoongo took bribe in Sultanpur, Video viral


सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूरी पर स्थित लम्भुआ तहसील के लेखपाल और कानूनगो के रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हुए हैं। वायरल हुआ पहला वीडियो लम्भुआ तहसील के लेखपाल राम मनोरथ यादव का है। इस वीडियो में जनाब एक किसान से हिस्सा प्रमाणित करने के लिये रिश्वत ले रहे थे। सोशल मीडिया पर तेजी से इस वीडियो के वायरल होने पर भाजपा के कई नेताओं में खलबली मच गई थी। आनन-फानन में लम्भुआ, अर्जुनपुर व भदैया मण्डल के पदाधिकारियों ने इस मामले में एसडीएम लम्भुआ डॉ रमेश चन्द्र शुक्ल से मुलाकात की और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने फौरी तौर पर जांच कराकर लेखपाल राम मनोरथ यादव को निलंबित कर दिया।

रजिस्ट्रार, कानूनगो के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस बाबत जब एसडीएम लम्भुआ डॉ रमेश चन्द्र शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी वीडियो की जानकारी उन्हें नहीं है। मीडिया के माध्यम से बात संज्ञान में आई है, वीडियो मंगाकर देखेगें यदि पुष्टि हुई तो निश्चित तौर पर आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Recommended