VIDEO: सीसीटीवी में कैद हुआ दहला देने वाला हादसा, कार से जिंदा बाहर निकले दो लोग

  • 6 years ago
car accident in Gujarat's Morbi, both the passengers escaped unhurt

गुजरात के मोरबी में 'जाको राखे साइयां मार सके न कोए' कहावत रविवार को चरितार्थ नजर आई। मोरबी में एक कार सड़क से पलटी खाते हुई पेट्रोल पंप के दीवार से जा टकराई। हदासा दोपहर तीन बजे के आसपास का है। जब एक सफेद रंग की अनियंत्रित कार सड़क से कई पलटे खाते हुए पेट्रोल पंप के अंदर आ गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो लोग आश्चर्यजनक रूप से बच गई। उन्हें किसी भी तरह की कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

Recommended