मुजफ्फरनगर: SSP ने मोहम्मद साहब की अच्छाइयों वाला पर्चा बंटवा कर की अनोखी अपील

  • 6 years ago
muzaffarnagar ssp urges people to follow prophet muhammad example on holi and keep calm

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने होली पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यहां के एसएसपी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने पैंगबर मुहम्मद की कहानी (अच्छाइयों) वाला पर्चा छपवाया है। इस पर्चे में लोगों से होली के दिन आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। एसएसपी अनन्तदेव तिवारी ने मुजफ्फरनगर जिले में 1 लाख शांति सद्भावना के पम्पलेट बंटवा कर लोगों के बीच तहलका मचा दिया है। इस पम्पलेट वितरण से लोगों पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ा है और वो लोग जगह जगह से एसएसपी अनन्तदेव तिवारी की इस पहल को फोन कर- कर के बधाई दे रहे हैं। बता दें कि पश्चिमी यूपी का यह जिला सांप्रदायिक रूप से बहुद संवेदनशील माना जाता है। साल 2013 में यहां एक बड़ा दंगा हुआ था। इसमें 60 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इसी के मद्देनजर सभी से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

Recommended