CM योगी का हैलीपैड बनाने के लिए कटवाई किसान की 2 एकड़ गेंहू की फसल

  • 6 years ago
farmer forced to cut his raw crops ahed of CM yogi adityanath visits in mathura
सीएम योगी के मथुरा के बरसाना आने को लेकर भले ही यहां के स्थानीय लोग खुश हों लेकिन एक किसान योगी के आगमन को लेकर बेहद परेशान है। इसका कारण ये है कि इस किसान को अपने खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाना पड़ रहा है क्योंकि उसके खेत में सीएम योगी के हेलीकाप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाना है। ऐसे में अपनी तैयार फसल का समय से पहले ही बर्बाद होते देख किसान बेहद परेशान है और उसे अपनी बिटिया की शादी की चिंता भी सताने लगी है।