कैंट थाने में सीएम योगी ने जांची जनसुनवाई की हकीकत

  • 6 years ago
थानों में इंतजामों और सुनवाई की हकीकत जानने सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कैंट थाना पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बारीकी से थाने में व्यवस्थाओं की पड़ताल की। जनसुनवाई डेस्क से लेकर मालखाना और हवालात का निरीक्षण किया। सीएम ने आईजीआरएस की प्रगित भी जानी और अविलंब समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

Recommended