रिजल्ट खराब होने पर TMBU में बायोटेक के छात्रों का हंगामा

  • 6 years ago
रिजल्ट खराब होने पर बायोटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार को भागलपुर विश्वविद्यालय में हंगामा किया। मारवाड़ी और टीएनबी कालेज के छात्र राकांपा के विवि अध्यक्ष गौतम गुरु के नेतृत्व में विवि पहुंचे और प्रोवीसी और परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों ने कहा कि सभी छात्रों को गलत तरीके से फेल कराया गया है इसलिए पुन: जांचकर सभी को पास किया जाए।

दोनों अधिकारियों के पास काफी देर तक छात्र विरोध जताते रहे। लड़कियां भी छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहीं थीं। छात्रों ने कहा कि अगर उन्हें पास नहीं किया गया तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे। प्रोवीसी और परीक्षा नियंत्रक के बाद छात्र प्राक्टर प्रो वेदव्यास मुनि के कमरे में पहुंच गए और वहां हंगामा करने लगे। करीब सवा घंटे तक सभी छात्रों ने प्राक्टर के पास रिजल्ट खराब होने के विरोध में हंगामा किया। छात्रों का कहना था उनका पेपर काफी बढ़िया हुआ फिर भी उन्हें फेल कर दिया गया। प्राक्टर ने कहा कि वीसी के आने पर मामला परीक्षा बोर्ड में रखा जाएगा।

छात्राओं ने कहा, हम तो कहीं के नहीं रहे

विरोध करने आई छात्राओं ने कहा कि वह तो कहीं की नहीं रहीं। एक तो सत्र लेट है और उस पर से रिजल्ट खराब हो गया। अब तो वह किसी प्रतियोगी परीक्षा में नहीं बैठ सकती हैं। छात्रों ने भी कहा कि विवि की लापरवाही ने उनका भविष्य खराब कर दिया। एक और दो नंबर से सभी को फेल कर दिया गया है। गौरतलब है कि मारवाड़ी कालेज में 14 में 10 फेल हैं और टीएनबी में 30 में 13 छात्र फेल हैं। छात्रों ने एक आवेदन भी परीक्षा नियंत्रक को दिया जिसमें रिजल्ट नहीं सुधरने पर अनशन की बात है।

Recommended