सहरसा में ट्रेन की एक बोगी हटाने से गुस्साए यात्रियों ने किया हंगामा
  • 6 years ago
रोजी रोटी की तलाश में परदेश कमाने जा रहे हजारों मजदूर यात्रियों ने बुधवार की शाम एक बार फिर से बवाल काटा। सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन की एक बोगी हटाते देख गुस्साए भीड़ ने वाशिंग पिट पास हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
भीड़ ने हावड़ा से आ रही स्पेशल ट्रेन को रोक दिया। करीब 25 मिनट तक सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया। जानकारी मिलते रेल आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव, रेल इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह और रेल थानाध्यक्ष मो. मोजम्मिल ने सदल बल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उनलोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक नवीनचंद्र यादव ने दो कोच लगवाया और तब ट्रेन खुली। बताया जा रहा है कि सहरसा-आनंद विहार स्पेशल शाम 5 बजे वाशिंग पिट से स्टेशन पर प्लेस कराई जाने वाली थी। तभी किसी अधिकारी के निर्देश पर इसका एक कोच काटकर हटाया जाने लगा। जैसे ही कोच हटाते यात्रियों ने देखा हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था यहां रोज दो दो स्पेशल ट्रेन चलानी जानी चाहिए थी वह किया नहीं जा रहा। उल्टे जो कोच लगे हैं उसे भी हटाया जा रहा है। यात्रियों को समझाने में आरपीएफ के उपनिरीक्षक रमेश कुमार भी थे। उल्लेखनीय हैं कि यह तीसरा मौका है जब वाशिंग पिट के पास मजदूर यात्रियों ने हंगामा मचाया है।
Recommended