5 years ago

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे भागलपुर, उधाडीह में शहीद की धरती को किया नमन

Hindustan Live
Hindustan Live
विकास समीक्षा यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार बुधवार को उधाडीह पहुंचे। मौसम खराब होने की वजह से उनके आगमन में थोड़ा विलंब हुआ। 12.35 में उधाडीह पहुचें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद नीलेश के घर जाकर उनके परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीलेश कुमार नयन जो वायु सेना में थे वो शहीद हो गए। यह शहीद की धरती है । मैं इस धरती की नमन करता हूँ। उनके परिवार से मिला, जो कुछ भी संभव हो उनकी मदद सरकार करेगी।
इससे पहले उन्होंनें कहा कि मौसम की खराबी के कारण आने में मुझे विलंब हुआ। 2009 में 17 फरवरी को विकास यात्रा के दौरान यहां टेंट में रुके थे। बहुत सारी बातें हुईं थी उनमें से बहुत बातें आज भी मुझे याद है।

Browse more videos

Browse more videos