गगनभेदी नारों और राजकीय सम्मान के साथ शहीद बेटा पंचतत्व में विलीन
  • 6 years ago
श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पीरपैंती(भागलपुर) के बेटे और बीएसएफ के एएसआई बृज किशोर यादव को गगनभेदी नारों और राजकीय सम्मान के साथ मिली अंतिम सलामी।
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को जब उनके पैतृक गांव से कहलगांव श्मशान घाट लाया जाने लगा तो रास्ते में भी कई जगहों पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ब्रजकिशोर अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए और फूलों की बरसात की।
मौके पर कमिश्नर भागलपुर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, डीएम, और कहलगांव विधायक सदानंद सिंह, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और एनटीपीसी मानव संसाधन एजीएम प्रभात राम मौजद थे। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए श्मसान घाट पर काफी भीड़ रही। एनडीआरएफ पटना और जिला पुलिस बल ने शहीद को अंतिम सलामी दी। उनके सम्मान में 24 गोले दागे गए। इसके बाद शहीद के पुत्र ने अभिषेक ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले अल सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पीरपैंती पहुंचा हजारों की भीड़ दर्शन को उमड़ी। लोगों ने फूलों की बरसात की। ब्रजकिशोर अमर रहे के गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। सड़क किनारे लोगों की भीड़ इतनी अधिक उमड़ी थी कि पार्थिव शरीर को आगे ले जाने में BSF के जवान और स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यही कारण रहा कि करीब 3 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कमल चौक पहुंचा। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। परिजनों और ग्रामीणों की करुण क्रंदन और चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा।
शहीद का पार्थिव शरीर उनके दरवाजे पर रखा गया उनकी पत्नी रिंकी देवी पुत्र और पुत्रियां पार्थिव शरीर से लिपट कर दहाड़ें मारने लगी परिजनों के करुण क्रंदन से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी सजल हो उठीं।
Recommended