hinduwadi protest in tajmahal

  • 6 years ago
ताजमहल पर विदेशी महिला सैलानियों से भगवा, राधानामी दुपट्टा उतरवाने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल महानगर आगरा ने शनिवार को ताज के 500 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन किया.

सुबह 10 बजे हिन्दूवादी थाना ताजगंज से आगे शान्ति लॉज के पास इकट्ठे हुए. गले में भगवा दुपट्टा पहन कर के ताजमहल में प्रवेश के लिए निकले. प्रशासन ने जब उन्हें बैरियर लगाकर रोका तो कार्यकर्ता बैरियर के करीब ही सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. साउथ गेट से कुछ कार्यकर्ताओं ने ताज के अंदर प्रवेश करके भी प्रदर्शन किया. बाद में एएसआई अधिकारी भुवन विक्रम सिंह को माडलों के साथ हुई घटना का विरोध जताते हुए मांग पत्र सौंपा. भुवन विक्रम सिंह का कहना है कि एएसआई या सीआईएसएफ ने दुपट्टे नहीं उतरवाए हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रशासन देखे.

Recommended