कैसे बनाएं पालक पनीर वीडियो रेसिपी | पालक पनीर रेसिपी | Boldsky

  • 6 years ago
इंडियन कॉन्‍टिनेंट की डिश है पालक पनीर। इस डिश को प्रमुख रूप से उत्तर भारत में ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं। पालक में पोषक तत्‍व बहुत ज्‍यादा होता है और शायद इसी वजह से ‘पोपाय द सेलर मैन’ को पालक खाकर मिनटों में एनर्जी मिल जाती थी। इस वीडियो में आप पालक पनीर करी बनाने की रेसिपी देख सकते हैं। तस्‍वीरों के साथ स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर भी देखें।

Recommended