VIDEO: तीन युवकों ने जमकर चलाए लाठी-डंडे, होटल में की तोड़फोड़

  • 6 years ago
Three men beat driver and conductor in Muzaffarnagar, video

मुजफ्फरनगर। यूपी में मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित क्वॉलिटी होटल पर एक रोडवेज बस सवारियों को खाना खिलाने के लिए रुकी थी। इस दौरान टिकट को लेकर बस के चालक संजीव और परिचालक मोहित से तीन युवकों का झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया की तीनों युवकों ने चालक और परिचालक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर डाली। ये ही नहीं तीनों आरोपियों ने होटल में भी जमकर तोड़फोड़ की है।

तीनों युवकों की करतूत का ये सारा नजारा होटल में लगे CCTV में कैद हो गया हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल चालक-परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मोके से तीनों आरोपियों बिजेंदर, योगेंदर और विकास को भी हिरासत में ले लिया है।

Recommended