क्लास में घुसे बदमाश ने छात्रों को पढ़ा रही टीचर को तमंचा दिखाकर लूटा

  • 6 years ago
Loot with principal of a school during teaching in class in Mainpuri

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के प्राथमिक विधालय जगरुपुर में चल रही क्लास के बीच तमंचे की नोंक पर प्रधानाध्यापिका कमलेश कुमारी से बदमाशों ने लूट कर ली। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वह बच्चों को पढ़ा रही थीं। अचानक घुसे बदमाश ने वारदात अंजाम दिया। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

अध्यापिका ने बताया कि वे अपने क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी कि तभी दो मोटरसाइकिल सवार स्कूल के बाहर रुके। इनमें से एक अंदर आकर बच्चे के बारे में जानकारी लेने का बहाना कर पास आ गया। उन्होंने उससे कहा कि इस नाम का कोई छात्र यहां नहीं पढ़ता।

इतने में उसने तमंचा दिखाकर चुप रहने के लिए कह धक्का देकर टीचर को कुर्सी से नीचे गिरा दिया और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना होने पर अध्यापिक ने डायल 100 को सूचना दी। जब तक पुलिस आयी, वे दोनों बदमाश उनकी पहुंच से बाहर जा चुके थे।

Recommended