यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरण हो चुके हैं। अगला चरण 23 फरवरी को प्रदेश की 53 सीटों पर होना है। चौथे चरण में प्रतापगढ़ में भी चुनाव होगा। प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' भी मैदान में होंगे। राजा भैया पिछले पांच चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं। वे 1993 से अजेय रहे हैं। राजा भैया की ही तरह कई और बाहुबली नेताओं का यूपी की राजनीति में बोलबाला रहा है। आज livehindustan ऐसे ही यूपी के बाहुबली नेताओं के बारे में बताने जा रहा है, जिनपर हत्या, रेप आदि जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-these-are-5-muscleman-politician-of-uttar-pradesh-713050.html?c=home-flicker
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-these-are-5-muscleman-politician-of-uttar-pradesh-713050.html?c=home-flicker
Category
🗞
News