ISRO Launched PSLV C36 : RESOURCESAT 2A launched II रिसोर्ससैट-2ए का सफल प्रक्षेपण
  • 6 years ago
अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को आज एक और कामयाबी मिली है। इसरो ने अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C36 के जरिये दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफल प्रक्षेपण किया। इससे मौसम की विशेष जानकारी मिल पाएगी।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-36 का आज सुबह 10.25 बजे प्रक्षेपण किया जो कि इसरो के रिसोर्ससैट-2ए को 827 किलोमीटर की ऊंचाई वाली सौर स्थैतिक कक्षा में स्थापित होगा। रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सोर्सिंग उपग्रह है जिसका उद्देश्य संसाधनों की खोज और निगरानी है। यह इससे पहले वर्ष 2003 में छोड़े गये रिसोर्स सैट-1 तथा वर्ष 2011 में छोड़े गये रिसोर्स सैट-2 के अगले क्रम का उपग्रह है। इसका वजन 1235 किलोग्राम है।


http://www.livehindustan.com/news/national/article1-pslv-c36-carrying-resourcesat-2a-launched-successfully-from-satish-dhawan-space-centre--622752.html


https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/
Recommended