Hindustan Shikhar Samagam 2016 II हिन्दुस्तान शिखर समागम में आज भारतीय मनीषा और कौशल का संगम
  • 6 years ago
‘हिन्दुस्तान शिखर समागम’ में शनिवार को विचारोत्तेजक मंथन होगा। इसमें देश की जानी-मानी हस्तियां जुड़ेंगी और पूरा दिन चिंतन-मनन करेंगी। हर विषय पर दिग्गज अपने विचार व्यक्त करेंगे। देश-प्रदेश के राजनीतिक हालात से लेकर पार्टियों की दशा-दिशा पर बात होगी। विमर्श होगा सिनेमा और समाज के गठजोड़ पर। मंथन होगा छोटे शहरों की प्रतिभाओं पर तो देश की सीमा की राह में आ रही चुनौतियां भी चर्चा का विषय रहेंगी। बॉलीवुड से राजनीति तक के सफर की दुश्वारियां और मीठी-चुटीली यादें भी शिखर समागम का हिस्सा हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत एचटी मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन व एडीटोरियल डायरेक्टर शोभना भरतिया स्वागत भाषण से करेंगी। वहीं इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे और ‘उत्तर प्रदेश व देश’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके बाद 8 सत्रों में महत्वपूर्ण विषयों पर मर्मज्ञ अपने विचारों को रखेंगे।

http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-hindustan-shikar-samagam-bollywood-politics-akhilesh-yadav-amit-shah-jyotiradiya-up-597937.html
Recommended