The world's longest Airlander 10 crashed during test

  • 6 years ago
दुनिया का सबसे लंबा विमान ‘एयरलैंडर10’ बुधवार को परीक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। मध्य इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर में लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई।

बीबीसी के मुताबिक, विमान एक टेलीग्राफ पोल के दौरान टकरा गया। हीलियम से भरे इस विमान की निर्माता कंपनी हाइब्रिड एयर वहिकल्स (एचएवी) ने ट्वीट कर बताया कि दुर्घटना के दौरान विमान में सवार कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि उसने घटना का कोई ब्योरा नहीं दिया है। विमान ने 17 अगस्त को पहली सफल उड़ान भरी थी।

टेलीग्राफ के अनुसार, उतरने के दौरान 92 मीटर लंबा एयरलैंडर-10 अचानक औंधे मुंह नीचे आ गिरा। इससे विमान के कॉकपिट को काफी नुकसान पहुंचा है। अमेरिका ने सबसे पहले निगरानी के लिए ऐसा विमान तैयार किया था। लेकिन खर्चों में कटौती के कारण अमेरिकी सरकार ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इसके बाद हाइब्रिड ने एयरलैंडर को उड़ाने का जिम्मा हाथों में लिया।

221 करोड़ का एक विमान
एयरलैंडर 10 के निर्माण में 221 करोड़ रुपये का खर्च आया है। एचएवी ने 2021 से विमान का उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन दुर्घटना ने उसे तगड़ा झटका दिया है। कंपनी का कहना है कि एयरलैंडर 10 का निगरानी, संचार और यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह विमान हेलीकॉप्टर और विमान का मिश्रण है।

Recommended