man-eater tigress caught by hunters in nainital

  • 6 years ago
जिम कार्बेट पार्क के आसपास के गांवों में दो माह से आतंक का पर्याय बनी आदमखोर बाघिन को गुरुवार को शिकारियों ने मार गिराया। बुधवार रात शिकारियों ने उस पर फायर किए थे, लेकिन घायल होने के बाद रातभर उसका पता नहीं चला। गुरुवार को शिकारियों ने गोरखपुर नाले पर घेरकर उसे ढेर कर दिया।

Recommended